scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस: विशिष्ट अतिथियों में स्वच्छाग्रह, अग्रिम मोर्चे के कर्मी और ऑटो चालक शामिल

गणतंत्र दिवस: विशिष्ट अतिथियों में स्वच्छाग्रह, अग्रिम मोर्चे के कर्मी और ऑटो चालक शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर यहां परेड में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में स्वच्छाग्रह, अग्रिम मोर्चे के कर्मी, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण श्रमिक और भव्य झांकियां तैयार करने वाले कर्मी शामिल थे।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण परेड देखने के लिए केवल 5,000 से 8,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी, जिनमें अग्रिम मोर्चे के कर्मी, ऑटो रिक्शा चालक, निर्माण कार्य में लगे श्रमिक और अन्य लोगों के लिए सीटें आरक्षित थीं।

सफाईकर्मी सूर्या ने कहा कि इतने करीब से परेड देखने का अनुभव सपना पूरा होने जैसा रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं काफी खास और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना सम्मान दिया जाएगा।’’

सूर्या ने कहा कि उनके लिए परेड का सबसे अच्छा पल वह था, जब राष्ट्रगान बजाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ उस समय मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे।’’

निर्माण कार्य करने वाले रामू सिंह ने कहा कि वह हमेशा अपने बच्चों को बताया करते थे कि इस शहर के निर्माण में उनकी क्या भूमिका है।

सिंह ने कहा, ‘‘ पहली बार, मुझे लगा कि मेरे काम को सराहा गया।’’

विशिष्ट अतिथियों में वे लोग शामिल थे, जिन्होंने कोविड-19 के दौरान अनुकरणीय योगदान दिया, जैसे ऑटो रिक्शा चालक जो तमाम परेशानियों के बीच सेवाएं देते रहें, राजपथ पर गणतंत्र दिवस परिसर के निर्माण श्रमिक और भव्य झांकियां तैयार करने वाले मजदूर आदि शामिल थे।

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचे विशेष अतिथियों में नई दिल्ली नगरपालिक परिषद (एनडीएमसी) के सैकड़ों ‘‘सफाईमित्र’’ भी शामिल थे।

भाषा निहारिका वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments