scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस: सीपीडब्ल्यूडी की झांकी में नेताजी और आजाद हिंद फौज के योद्धाओं को दर्शाया गया

गणतंत्र दिवस: सीपीडब्ल्यूडी की झांकी में नेताजी और आजाद हिंद फौज के योद्धाओं को दर्शाया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गणतंत्र दिवस परेड के दौरान यहां केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की झांकी में बुधवार को नेताजी और आजाद हिंद फौज के योद्धाओं को दर्शाया गया।

फूलों से सजी इस झांकी के किनारों पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ लिखा था।

झांकी के सामने के हिस्से में सलाम करने की मुद्रा में बोस की आवक्ष प्रतिमा लगी हुई थी, जबकि आजाद हिंद फौज के नायकों को पुरानी तस्वीरों के माध्यम से एक ‘कियोस्क’ पर प्रदर्शित किया गया था। झांकी के बीच में कुछ सैनिक राष्ट्रीय ध्वज थामे नजर आए।

राजपथ पर इस झांकी के पहुंचते ही, नेताजी का एक ऑडियो क्लिप सुनाया गया, जिसमें वह लोगों से देश की आजादी के लिए लड़ने का आह्वान कर रहे थे। वहीं, झांकी के साथ मार्च कर रहे दल के कई सदस्य आज़ाद हिंद फौज को श्रद्धांजलि देने के लिए उसी की तरह की वर्दी पहने नजर आए।

इस दौरान ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ गीत भी बजता रहा। बोस ने 1943 में ‘आजाद हिंद फौज’ का पुनर्गठन किया था।

इस झांकी में मोइरंग युद्ध की एक ऐतिहासिक घटना को प्रदर्शित किया गया, जहां 14 अप्रैल 1944 की सुबह भारत की भूमि पर पहली बार आजाद हिंद फौज द्वारा तिरंगा फहराया गयाा था।

सीपीडब्ल्यूडी को फूलों की झांकी के माध्यम से भारत के स्मारकों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को चित्रित करने के लिए जाना जाता है। उसकी झांकी 73वीं गणतंत्र दिवस परेड में भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही।

सरकार ने झांकी के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ भारत के प्रतिष्ठित क्रांतिकारी, नेताजी ने भारत को आजाद कराने के लिए अपना खून-पसीना लगा दिया। ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’, ‘आजादी दी नहीं जाती, ली जाती है’, जैसे नारों ने सदा लाखों लोगों को प्रेरित किया।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यहां इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था।

भाषा निहारिका सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments