नई दिल्ली: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अपील की है कि वे अपने मुद्दों को ठीक से रखें हम इसे जल्द से जल्द हल करेंगे. बुधवार को रेल मंत्रालय की ओर से एक कमेटी भी बना दी गई है जो 4 मार्च तक अपने सुझाव देगी.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘ज्यादातर छात्रों ने इसे स्वीकार कर लिया है. मैं फिर छात्रोंसे विनती करूंगा कि अपने मुद्दे को फॉर्मली रखिए, हम इसको एकदम संवेदनशीलता के साथ सुलझाएंगें.’
छात्रों के हंगामे पर रेलमंत्री वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रेलवे आपकी संपत्ति है उसे क्यों जला रहे हैं. रेलमंत्री ने छात्रों से भावनात्मक अपील की. छात्र हमारे भाई हैं हम उनके प्रति संवेदनशील हैं.
छात्रों को उकसाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. उनसे भी निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें. ये छात्रों का मामला है, देश का मामला है इसको हमें सेंसटिविली हैंडल करना है. इसमें पूरी संवेदनशीलता रखी जानी चाहिए.
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करने को लेकर छात्र रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं उनसे बातचीत को लेकर मंत्री ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बहुत संवेदनशीलता के साथ काम किया है, हम भी लगातार उनके टच में हैं. आज कमेटी की बात भी सबके पास जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि कमेटी एक सीनियर ऑफिसर की है, जितने भी मुद्दे इसमें आएंगे सब देखेगी. इस कमेटी को टाइम लिमिट भी दी गई है. 4 मार्च तक का समय दिया गया है.
वैष्णव ने कहा, ‘हमारी पूरी कोशिश है कि इस मुद्दे पर बिलकुल भी देरी न करें, इसे जल्दी से जल्दी हल करें. 16 फरवरी तक का समय है जिसमें कैंडीडेट्स अपने मुद्दे बता सकते हैं. कमेटी 4 मार्च तक अपने सारे सुझाव दे देगी.’
मंत्री ने कहा कि इसमें मोटे-मोटे मुद्दे पब्लिक में आ चुके हैं इसलिए ज्यादा टाइम नहीं लगेगा.