scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशडाक विभाग की झांकी में भारतीय डाक के आधुनिक रूप, महिला सशक्तीकरण को प्रदर्शित किया गया

डाक विभाग की झांकी में भारतीय डाक के आधुनिक रूप, महिला सशक्तीकरण को प्रदर्शित किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस परेड में बुधवार को डाक विभाग की झांकी में भारतीय डाक की मजबूत पहुंच और आधुनिक रूप को प्रदर्शित किया। साथ ही इसमें लैंगिक समानता की दिशा में उठाए गए कदमों को प्रदर्शित करने के लिए महिला डाकघरों को भी दर्शाया गया।

विभाग ने अपनी झांकी में ‘दिव्यांग’ हितैषी डाकघरों को भी प्रदर्शित किया।

झांकी के सामने वाले हिस्से पर एक ‘महिला डाकिया’ थी, जिसके पास एक डिजिटल उपकरण और थैला था, जिसके जरिये तकनीक और परंपरा का सही मिश्रण दिखाया गया। झांकी पर ‘हरकारा’ (पैदल डाकिये) की छवि भी दिखाई गई।

झांकी के मध्य भाग में श्रीनगर के ‘जलीय डाकघर’ को दिखाया गया है, जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार के ”बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना पर प्रकाश डाला गया है। महिला डाकघरों में महिला कर्मचारियों को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा प्रदान करते हुए दिखाया गया।

भाषा

जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments