scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस की झांकी में महाराष्ट्र ने प्रदर्शित की अपनी समृद्ध जैव-विविधता

गणतंत्र दिवस की झांकी में महाराष्ट्र ने प्रदर्शित की अपनी समृद्ध जैव-विविधता

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दिल्ली में बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा रही महाराष्ट्र की झांकी में सह्याद्री के पहाड़ों में मिली भारतीय विशाल गिलहरी, 26/11 के हमले के दौरान आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़ने वाले मुंबई के पुलिसकर्मी तुकाराम ओम्बले के नाम पर मकड़ी की एक नयी प्रजाति को दिखाया गया।

महाराष्ट्र की झांकी में राज्य की जैव-विविधता के पांच प्रतीकों को दर्शाया गया है जिसमें राजकीय पशु ‘शेकरू’ या भारतीय विशाल गिलहरी, राजकीय पक्षी ‘हरियाल’, राजकीय तितली ‘ब्लू मॉर्मन’, राजकीय फूल ‘जरुल’ और राजकीय वृक्ष ‘आम’ शामिल हैं।

राजपथ पर दिखाई गई झांकी के अगले हिस्से में ‘ब्लू मॉर्मन’ तितली के आठ फुट ऊंचे मॉडल को छह फुट के पंख के साथ दर्शाया गया और एक पेड़ की शाखा पर ‘शेकरू’ का 15 फुट का मॉडल झांकी का दूसरा मुख्य आकर्षण रहा। झांकी का मुख्य मॉडल ‘कास’ पठार रहा, जो सतारा जिले में विश्व प्राकृतिक विरासत स्थल है और यह 1500 पौधों की प्रजातियों और 450 जंगली फूलों की प्रजातियों का वास स्थान है।

झांकी में राज्य के विदर्भ क्षेत्र में पाए जाने वाले बाघों, ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, फ्लेमिंगो, और हाल में खोजी गई केकड़ों और मछलियों की प्रजातियों के साथ-साथ एक मकड़ी की प्रजाति ‘आइसियस तुकारामी’ को भी दिखाया गया है, जिसका नामकरण 26/11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए मुंबई पुलिस के बहादुर सहायक उप-निरीक्षक तुकाराम ओम्बले के नाम पर किया गया है।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि झांकी में राज्य के कोंकण क्षेत्र के एक सुंदर हिल स्टेशन अंबोली के पानी के झरने को भी दिखाया गया है।

भाषा सुरभि देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments