scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशपलामू में दो दोस्तों ने एक साथ आत्महत्या की

पलामू में दो दोस्तों ने एक साथ आत्महत्या की

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), 25 जनवरी (भाषा) पलामू जिले के नौडीहा बाजार थानान्तर्गत सिंघना गांव में मंगलवार को दो दोस्तों ने पेड़ से लटक कर एक साथ आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों दोस्तों की पहचान ड्डू भुइयां (16) और रामजन्म भुइयां (20 वर्ष) के तौर पर हुयी है। थानेदार रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे लेकिन इस घटना के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि फांसी एक आम के पेड़ से लगायी गयी थी। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है और मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं इन्दु अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments