scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशप्रतिष्ठित लोगों की सूची में नाम होना गर्व की बात : डॉ.साइरस एस पूनावाला

प्रतिष्ठित लोगों की सूची में नाम होना गर्व की बात : डॉ.साइरस एस पूनावाला

Text Size:

पुणे, 25 जनवरी (भाषा) देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से मंगलवार को सम्मानित किये जाने की घोषणा होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रबंध निदेशक डॉ.साइरस एस पूनावाला ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि देश के विकास में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित लोगों की सूची में उनका नाम है।

उल्लेखनीय है कि एसआईआई कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड का निर्माण करती है और उसकी क्षमता को पूरी दुनिया मानती है। कोविड-19 से वर्ष 2020 से ही दुनिया के तमाम देश जूझ रहे हैं।

पूनावाला ने कहा, ‘‘मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरा नाम उन प्रतिष्ठित लोगों की सूची में है, जिन्होंने हमारे देश के विकास में योगदान दिया है। मैं इस सम्मान के लिये भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। स्वास्थ्य समाज के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक है और मैं सबको समान रूप से इसे उपलब्ध कराने के लिए कार्य करता रहूंगा।’’

पूनावाला के साथ-साथ भारत के स्वदेशी कोविड-19 टीके कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के कृष्णा एला और सुचित्रा एला को भी पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments