scorecardresearch
Sunday, 2 February, 2025
होमदेशपंजाब में जाली भारतीय मुद्रा और पिस्तौल बरामद, दो गिरफ्तार

पंजाब में जाली भारतीय मुद्रा और पिस्तौल बरामद, दो गिरफ्तार

Text Size:

फिरोजपुर (पंजाब), 25 जनवरी (भाषा) अपराध जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंगलवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से जाली भारतीय मुद्रा और एक पिस्तौल बरामद की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से 80 हजार रुपये की जाली भारतीय मुद्रा और चीन में निर्मित एक पिस्तौल, 25 गोलियां, पांच मोबाइल फोन, एक इंटरनेट डोंगल, एक कार और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरिंदर भार्गव ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर, एजेंसी के अधिकारियों ने जाल बिछाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान विक्रम और अरुण भट्टी के रूप में की गई है। एसएसपी ने बताया कि दो अन्य आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ विकी और टेक चंद भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments