मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के 23 वर्षीय पुत्र को, एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी का महिला के साथ संबंध था।
उन्होंने कहा कि महिला, बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी की बेटी थी और उसका शव सोमवार सुबह प्रताप नगर इलाके में स्थित उसके आवास पर लटका हुआ पाया गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर महिला द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें उसने अपने प्रेमी निखिल चव्हाण को जीवन में समस्याएं पैदा करने का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।
भाषा यश माधव
माधव शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.