बोकारो (झारखंड), 25 जनवरी (भाष) झारखंड में बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित एवं झुमरा पहाड़ के सटे धनदरवा जंगल में सोमवार की रात पुलिस एवं नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) एवं गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने मंगलवार को बताया कि धनदरवा जंगल के पहाड़ पर नक्सली छिपे हुए थे जिसकी सूचना पर बोकारो जिला पुलिस एवं बोकारो सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से रात्रि को कार्रवाई की और नक्सलियों की घेराबंदी कर ली ।
खाखा के अनुसार नक्सलियों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी जो घण्टों चली और पुलिस की ओर से 500 चक्र गोलियां चलाई गईं।
उन्होंने बताया कि नक्सली अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले और इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उनके अनुसार मुठभेड़ के बाद आज सुबह से उक्त जंगल में पुलिस एवं सीआरपीएफ़ खोजी अभियान में जुटी हुई है।
इससे पूर्व 23 जनवरी 2022 की रात गोमिया थाना क्षेत्र के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक पुलिस एवं सीआरपीएएफ ने संयुक्त रूप से खोजी अभियान में बरामद किया था।
भाषा, सं, इन्दु राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.