scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशगुजरात : वलसाड में रात्रि कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में नवविवाहित जोड़ा और परिवार के सदस्य गिरफ्तार

गुजरात : वलसाड में रात्रि कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में नवविवाहित जोड़ा और परिवार के सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

वलसाड (गुजरात), 25 जनवरी (भाषा) गुजरात के वलसाड में कोविड-19 की वजह से लागू रात्रि कर्फ्यू का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में एक नवविवाहित जोड़े और उनके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक मनोजसिंह चावडा ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 12 बजकर 20 मिनट की है, उपरगामी सेतु (ओवरब्रिज) पर तीन कारों में सवार शादी का जोड़ा पहने युवक और युवती और उनके परिवार के सदस्यों को रोका गया था।

दंपति ने दावा किया कि शादी की रात वलसाड शहर थाने की पुलिस ने उन्हें करीब दो घंटे तक रोके रखा जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दंपति को परिवार सहित जाने दिया गया।

मामले में दर्ज तीन प्राथमिकी के हवाले से अधिकारी ने बताया कि पीयूष पटेल (24) और उनकी पत्नी सोनल चालक के साथ एक कार में थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य दो अन्य कारों में सवार थें।

चावडा ने बताया, ‘‘रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लागू कर्फ्यू के बीच घूमने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी नौ लोगों को पुलिस थाने ले जाया गया। हमने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और रात को थाने से ही जमानत देकर जाने दिया।’’

उन्होंने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि दंपति और सात अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 (पुलिस के आदेश की अवज्ञा), धारा-269 (लापरवाह रवैया जिससे संक्रमण फैल सकता) और महामारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

घटना के बारे में वलसाड के तरियावाड इलाके निवासी पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि परिवार के विवाह समारोह से लौटने की जानकारी होने पर पुलिस को नरम रुख अपनाना चाहिए था।

पटेल ने कहा, ‘‘सख्त कार्रवाई की वजह से आज मेरी पत्नी बीमार पड़ गई है। रात्रि कर्फ्यू का नियम लागू होने से पहले मेरी शादी की तारीख, विवाह स्थल और समय तय किया गया था, हम रात 10 बजे तक वलसाड नहीं लौट सकते थे। परिस्थिति को समझने के बजाय हमें पुलिस थाने ले जाया गया और करीब दो घंटे तक रोके रखा गया।’’

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments