नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 522 करोड़ रुपये हो गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक ने 404.10 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
फेडरल बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय लगभग अपरिवर्तित यानी 3,926.75 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3,934.90 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बढ़कर 3.06 प्रतिशत हो गई, जबकि 2020-21 की तीसरी तिमाही के अंत में यह 2.71 प्रतिशत थीं।
बैंक का शुद्ध एनपीए भी अक्टूबर-दिसंबर, 2021 में बढ़कर कुल अग्रिम का 1.05 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले यह 0.60 प्रतिशत था।
डूबा कर्ज बढ़ने के बावजूद कर और आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान राशि घटकर 213.98 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 414.16 करोड़ रुपये थी।
दिसंबर, 2021 के अंत में बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.27 प्रतिशत रहा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.