scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपंजाब चुनाव: सभी कांग्रेसी उम्मीदवार राहुल गांधी के साथ स्वर्ण मंदिर जाएंगे

पंजाब चुनाव: सभी कांग्रेसी उम्मीदवार राहुल गांधी के साथ स्वर्ण मंदिर जाएंगे

Text Size:

चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवार बृहस्पतिवार को स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और लंगर छकेंगे।

बाद में दिन में, गांधी जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा करने की उम्मीद है।

पार्टी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे। अमृतसर पहुंचने के बाद वह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ लंगर में प्रसाद लेंगे।

वह दुर्गयाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर भी मत्था टेकेंगे। दोपहर बाद राहुल अमृतसर से 100 किलोमीटर दूर जालंधर पहुंचेंगे।

बाद में राहुल गांधी शाम को दिल्ली लौटने से पहले जालंधर के मीठापुर में, “पंजाब फतेह” डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।

चुनाव आयोग ने शनिवार को भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था।

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिये वोट डाले जाएंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments