नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी गो फर्स्ट का ट्विटर अकाउंट सोमवार शाम को हैक कर लिया गया। हैकर ने कंपनी के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ‘आश्चर्यजनक’ और ‘शानदार-कार्य’ जैसे शब्द ट्वीट किए।
गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कंपनी का टि्वटर अकाउंट हैक होने की पुष्टि की है।
हैकर ने सोमवार रात करीब आठ बजकर 25 मिनट पर कंपनी के टि्वटर को हैक कर ‘आश्चर्यजनक’ और ‘शानदार-कार्य’ जैसे शब्द ट्वीट किए।
प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट को जल्द से जल्द बहाल करने और उस पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सभी संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं। कंपनी की टीमें टि्वटर के साथ मिलकर इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि गो फर्स्ट अपने यात्रियों को हर समय सुरक्षित और कुशल सेवा व सूचना प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि गो फर्स्ट को पहले गो एयर के नाम से जाना जाता था।
भाषा रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.