कोलकाता, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में अपने वरिष्ठ नेताओं रितेश तिवारी और जयप्रकाश मजूमदार को निलंबित कर दिया। दोनों को पार्टी अनुशासन तोड़ने के आरोप में 23 जनवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के निर्देश पर तिवारी और मजूमदार को पार्टी की अनुशासन समिति की जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है।
अपने निलंबन से नाराज तिवारी ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि हाल में भाजपा में शामिल हुई ‘‘नेताओं की मंडली तृणमूल कांग्रेस के एजेंट’’ का काम कर रही है और पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचा रही है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.