पणजी, 24 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने सोमवार को भाजपा द्वारा अकसर दोहराए जा रहे वाक्यांश ‘डबल इंजन की सरकार’ पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘‘तानाशाही’ को बढ़ावा देने का तरीका है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया कि अगर 14 फरवरी को होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस पार्टी की जीत होती है तो चुनाव से पहले किए गए वादों को राज्य में लागू किया जाएगा।
नौकरशाह से नेता बने सिन्हा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कई बार, डबल इंजन की सरकार में, संभावना होती है कि एक इंजन अलग दिशा में जाए और दूसरा इंजन दूसरी दिशा में जाए।’’
उन्होंने कहा,‘‘ गंभीरता से कहूं तो मैं उल्लेख करना चहता हूं कि अगर भाजपा की केंद्र सरकार डबल इंजन की सरकार चलाने पर जोर दे रही है तो वे तानाशाही चलाना चाहते हैं।’’
सिन्हा ने ‘‘डबल इंजन’’पर जोर देते हुए कहा कि इसका अभिप्राय है कि भाजपा नहीं चाहती कि कोई अन्य पार्टी राज्यों की सत्ता में आए और सरकार बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘आज वे डबल इंजन की बात राज्य सरकारों के संदर्भ में कर रहे हैं, कल पंचायतों के संदर्भ में ‘ट्रिपल इंजन’ की बात करेंगे।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ यह कैसे काम करेगी?’’
उल्लेखनीय है कि भाजपा राज्यों में भी उसे या अपने गठबंधन को जिताने की अपील कर रही है ताकि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संबंधित राज्य का ‘बेहतर विकास’ सुनिश्चित कर सके।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.