scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतस्विगी ने इन्वेस्को, अन्य निवेशकों से 5,225 करोड़ रुपये जुटाये

स्विगी ने इन्वेस्को, अन्य निवेशकों से 5,225 करोड़ रुपये जुटाये

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) खाना ऑर्डर करने और डिलिवरी की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच स्विगी ने निवेश कंपनी इन्वेस्को और अन्य निवेशकों से 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,225 करोड़ रुपये) जुटाये हैं।

स्विगी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि निवेश के इस दौर में अन्य नये निवेशकों में बैरन कैपिटल ग्रुप, सुमेरु वेंचर, आईआईएफएल एएमसी लेट स्टेज टेक फंड, कोटक, एक्सिस ग्रोथ एवेन्यूज एआईएफ-आई, सिक्सटीन स्ट्रीट कैपिटल, घिसालो, स्माइल ग्रुप और सेगांटी कैपिटल शामिल हैं।

बयान के अनुसार, कंपनी ने छह महीने पहले 1.25 अरब डॉलर की राशि जुटायी थी। निवेश के नये दौर में भारत और विश्वस्तर पर संस्थागत निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘यह निवेश ऐसे समय में आया है जब खाने के सामान और ऑनलाइन किराना की मांग में तेजी आ रही है तथा स्विगी की कई सेवाओं के लिए उपभोक्ता मांग लगातार बढ़ रही है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments