तिरुवनंतपुरम/चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) पिछले एक दिन में केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,449 नए मामले सामने आए। उधर तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गई।
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 56,20,151 हो गए। विभाग ने कहा कि महामारी से 77 और मौतें हो गईं जिससे मृतकों की संख्या 51,816 पर पहुंच गई।
इस बीच तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 30,580 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 31.33 लाख हो गए। राज्य में कोविड-19 से 33 और मरीजों की मौत हो गई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अभी 2,00,954 मरीज उपचाराधीन हैं।
भाषा
यश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.