जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की भिडंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि लुधावई टोल प्लाजा के पास एक बाइक की सामने से आ रहे ट्रैक्टर की ईंटों से भरी ट्रॉली से भिडंत हो गई। बाइक पर सवार कृष्णा (23) और विनेश सैनी (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दौसा के मंडावर निवासी जीतू (22) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नदबई निवासी मृतक कृष्णा और विनेश का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जबकि जीतू का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
भाषा कुंज कुंज संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.