मुजफ्फरनगर(उप्र), 23 जनवरी (भाषा) हरियाणा में बनी शराब के 119 कार्टन रविवार को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जब्त किये गये और राज्य में कथित रूप से शराब की तस्करी करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि करनाल-मेरठ राजमार्ग पर झिनझाना थाना क्षेत्र में एक स्थान पर एक कार को रूकवाने के बाद उससे यह शराब जब्त की गयी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान ओंकार और रोबिन के रूप में हुई है। दोनों लोग यह शराब आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बांटने के लिए ला रहे थे।
भाषा राजकुमार सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.