मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) अपने पहले मैच में इंडोनेशिया को 18-0 के बड़े अंतर से शिकस्त देने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम एएफसी महिला एशियाई कप के ग्रुप बी मैच में सोमवार को जब फिलीपींस के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश इस लय को बरकरार रखने की होगी।
नवी मुंबई में खेले जाने वाले ग्रुप बी के एक अन्य मैच में इंडोनेशिया और थाईलैंड की टीम आमने-सामने होगी। इन दोनों टीमों की कोशिश पहले मैच में मिली हार को पीछे छोड़कर जीत का खाता खोलने की होगी।
फिलीपींस के कोच एलेन स्टैजिक के सामने अपनी पूर्व टीम को रोकने की कठिन चुनौती होगी। उनकी टीम ने हालांकि थाईलैंड के खिलाफ विजयी शुरुआत की थी।
ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस के बीच खेले जाने वाले मैच की विजेता टीम का नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने का रास्ता लगभग साफ हो जायेगा।
स्टैजिक के कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2014 और 2018 के सत्र में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। उनके करार को हालांकि 2019 में अचानक समाप्त कर दिया गया। इस 48 साल के कोच ने इसके बाद पुरुष क्लब टीम के साथ समय बिताया और फिर टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर फिलीपींस के नये मुख्य कोच नियुक्त हुये।
उन्होंने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की वेबसाइट से कहा, ‘‘ निश्चित रूप से मेरे लिए यह व्यक्तिगत तौर से एक दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह की भूमिका में जब आप किसी अन्य राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देते हैं, तो यह बहुत सम्मान की बात होती है। ऐसी परिस्थितियों में मेरी निष्ठा अपने देश की जगह कोचिंग टीम के साथ होगी। मैं इस फिलीपींस साथ हूं जिसके साथ मैंने पिछले तीन महीने बिताए हैं। हमने वास्तव में वहां एक-दूसरे के साथ अच्छी समझ बनायी है।’’
फिलीपींस ने थाईलैंड के खिलाफ सीनियर स्तर पर 13 मैचों में पहली जीत दर्ज की थी। चांडलर मैकडेनियल ने मैच का इकलौता गोल 81वें मिनट में दागा था।
ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस ने एक-दूसरे का सामना केवल एक बार किया है। एएफएफ चैम्पियनशिप 2008 में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 7-0 से जीता था। थाईलैंड की टीम भी पिछले मैच में मिली हार से वापसी करना चाहेगी। टीम की कोशिश 18 गोल खाने वाली इंडोनेशिया के कमजोर मनोबल का फायदा उठाने की होगी।
टीम के मुख्य कोच मियो ओकामोटो को भरोसा है कि उनकी टीम इंडोनेशिया के खिलाफ जीत के साथ वापसी करेगी।
ओकामोटो ने कहा, ‘‘ अपने पहले मैच में हम सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन कई गलतियां भी हुई, जिन्हें सुधारने की जरूरत है। हम गेंद को सिर्फ अपने हाफ में ही नहीं रख सकते, हमें बेहतर मौके बनाने होंगे। हम पिछले मैच पर ध्यान नहीं दे सकते, हमें आगे बढ़ना होगा।’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.