scorecardresearch
Saturday, 4 October, 2025
होमदेशशिवसेना विधायक की मदद करने को लेकर एमवीए सरकर को बर्खास्त किया जाए: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख

शिवसेना विधायक की मदद करने को लेकर एमवीए सरकर को बर्खास्त किया जाए: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख

Text Size:

मुम्बई, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की और उनसे राज्य की उद्धव ठाकरे नीत सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

पाटिल ने राज्यपाल से भेंट के बाद जारी एक बयान में कहा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक से जुड़ी एक आवासीय परियोजना के लिए जुर्माना एवं ब्याज राशि माफ कर दी, जो पदभार संभालने के समय ली गयी शपथ का उल्लंघन है।

पाटिल ने कहा, ‘‘ राज्य के वित्त विभाग ने पहले ऐसे किसी प्रस्ताव पर ऐतराज किया था, लेकिन राज्य सरकार ने उसे दरकिनार कर दिया। हम इस संबंध में लोकायुक्त से संपर्क करेंगे और इस विषय को अदालत में ले जाने का प्रयास करेंगे। ’’

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments