scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशप्रश्नपत्र लीक मामले का एक ईनामी आरोपी गिरफ्तार

प्रश्नपत्र लीक मामले का एक ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

सोनीपत (हरियाणा), 22 जनवरी (भाषा) हरियाणा पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की सोनीपत टीम ने प्रश्नपत्र लीक मामले में एक ईनामी आरोपी मंजीत उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया की मोनू जिले के खरखौदा का रहने वाला है और उसपर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

एसटीएफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने संवाददाताओं से बताया कि जिले की एसटीएफ टीम ने प्रश्नपत्र लीक मामले में वांछित मोनू को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मोनू पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

देशवाल ने बताया कि मोनू पर आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर कंप्यूटर हैक कर अथवा परीक्षा केंद्र से सांठगांठ कर विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों को रुपये लेकर उत्तीर्ण कराता था। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले में संलिप्त अन्य आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

भाषा धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments