पुणे, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि पुणे जिले के स्कूलों में कक्षाएं फिर से शुरू करने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है क्योंकि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं।
जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक में शामिल होने के बाद पवार ने कहा कि स्विमिंग पूल और खेल के मैदान खिलाड़ियों तथा उन लोगों के लिए खुले रहेंगे, जिन्होंने कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं।
पवार ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, स्कूलों और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले सप्ताह में स्थिति की और समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
पुणे ने शुक्रवार को कोविड-19 के 16,618 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 13,13,016 हो गई। इसके अलावा, कोविड के 10 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 19,343 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,277 है, जिनमें से 2,786 अस्पताल में भर्ती हैं।
भाषा
जोहेब सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.