scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशजयशंकर ने कुवैत और कतर के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों, अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

जयशंकर ने कुवैत और कतर के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों, अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कुवैत और कतर के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग वार्ता कर अफगानिस्तान समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबा के साथ से बात करना और द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करना अच्छा रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘संयुक्त आयोग की शीघ्र बैठक करने पर सहमति बनी। हमने पश्चिम एशिया एवं खाड़ी क्षेत्र से लेकर अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत क्षेत्र तक की क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की।’’

जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी के साथ अच्छी बातचीत हुई और उस दौरान अफगानिस्तान से संबंधित घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

जयशंकर ने कहा,‘‘ अपने द्विपक्षीय, आर्थिक एवं ऊर्जा सहयोग पर भी (हमने) चर्चा की। (मैं) संयुक्त आयोग की बैठक को लेकर आशान्वित हूं।’’

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments