scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशनक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 11 ट्रैक्टरों एवं मशीनरी में आग लगायी

नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 11 ट्रैक्टरों एवं मशीनरी में आग लगायी

Text Size:

नागपुर, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के एक समूह ने सड़क निर्माण के कार्य में लगे 11 ट्रैक्टरों एवं दो जेसीबी मशीनों में कथित रूप से आग लगा दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे भामरगढ़ तहसील के इरापनगर गांव में नकसलियों ने एक पोक्लेन (मिट्टी खुदाई) मशीन भी फूंक दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ करीब 40-50 नक्सली इस घटना में शामिल थे। वे दलम और मिलिशिया सदस्य थे। ’’

उन्होंने बताया कि जला दिये गये वाहन एवं मशीनरी सड़क निर्माण के काम में लगे ठेकेदारों के थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments