पोर्ट ब्लेयर, 22 जनवरी (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,164 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 131 में से दो लोग हवाई अड्डे पर आगमन के दौरान संक्रमित मिले जबकि शेष मामले रोगियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।
अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 516 है। अब तक 8,519 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 80 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
उन्होंने कहा कि संक्रमण से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 129 है।
अधिकारी ने कहा कि अब तक 6.79 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 6,26,049 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.