ईटानगर/गुवाहाटी, 21 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली जिले में शुक्रवार को 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव दानी सालू ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। एनसीएस की ओर से कहा गया कि रात आठ बजकर 48 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र पंगीन से 94 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपूर्व में जमीन की सतह से नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
सालू ने कहा, “भूकंप के बाद जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।” गौरतलब है कि आज मिजोरम में भी 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
भाषा यश सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.