scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकोविड-19: नाइजीरिया ने अफ्रीका को वैक्सीन बनाने की इजाजत देने के लिए पेटेंट छूट मांगी

कोविड-19: नाइजीरिया ने अफ्रीका को वैक्सीन बनाने की इजाजत देने के लिए पेटेंट छूट मांगी

Text Size:

नई दिल्ली/दावोस, 21 जनवरी (भाषा) नाइजीरिया के उपराष्ट्रपति येमी ओसिनबाजो ने शुक्रवार को कहा कि अफ्रीका के ज्यादातर देशों में 10 प्रतिशत से कम आबादी को कोविड-19 के टीके लगे हैं, और अफ्रीकी देशों को स्थानीय स्तर पर वैक्सीन बनाने की इजाजत देने के लिए पेटेंट छूट का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इन देशों में वैक्सीन की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

ओसिनबाजो ने विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा 2022 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन संयुक्त राष्ट्र के वैक्सीन कार्यक्रम कोवैक्स की सराहना की, लेकिन कहा कि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के अनुसार पूरी दुनिया के टीकाकरण के लिए सिर्फ 50 अरब डॉलर की जरूरत है।

कोवैक्स गरीब देशों के टीकाकरण के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सस्ती है, लेकिन हमें इन अवसर को खोना नहीं चाहिए। अब आने वाले वक्त में किसी नई महामारी की आशंका से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए वैश्विक इच्छाशक्ति तैयार करने का यह अच्छा वक्त है।’’

उन्होंने बदलाव के तहत प्राकृतिक गैस को ईंधन के रूप में अपनाने की अपील भी की, जो नाइजीरिया में प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments