scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशप. बंगाल में कोविड-19 के 9154 नये मामले, 35 और मरीजों की मौत

प. बंगाल में कोविड-19 के 9154 नये मामले, 35 और मरीजों की मौत

Text Size:

कोलकाता, 21 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड​​-19 के 9,154 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,49,074 हो गई। राज्य में सामने आये कोविड​​-19 के नये मामले पिछले दिन की तुलना में 1,805 कम हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य बुलेटिन से मिली।

इसमें कहा गया है कि 35 और रोगियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,265 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या 9,993 घटकर 1,34,816 हो गई है।

इसमें कहा गया है कि कुल 19,112 और मरीज बीमारी से ठीक हुए जिससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 17,93,993 हो गई। ठीक होने की दर 92.04 प्रतिशत हो गई है।

इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक 2.26 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड​​-19 जांच की गई है जिसमें पिछले 24 घंटे में की गई 72,738 जांच शामिल हैं।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments