scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविक्रम देव दत्त ने एयर इंडिया के सीएमडी का कार्यभार संभाला

विक्रम देव दत्त ने एयर इंडिया के सीएमडी का कार्यभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) विक्रम देव दत्त ने शुक्रवार को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का पदभार संभाला। कंपनी को इस साल टाटा समूह को सौंपा जाएगा।

सरकार ने पिछले साल 8 अक्टूबर को घोषणा की थी कि टाटा समूह ने 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीत ली है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में, एयर इंडिया ने कहा कि दत्त ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल से एयरलाइन का कार्यभार संभाला, जो अब तक एयर इंडिया के मामले देख रहे थे।

दत्त एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

एयर इंडिया ने कहा कि दत्त को एयरलाइन का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है। उनका रैंक और वेतन अतिरिक्त सचिव स्तर का होगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments