scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशसेना प्रमुख ने भोपाल का दौरा कर संचालनात्मक तैयारियों की जानकारी ली

सेना प्रमुख ने भोपाल का दौरा कर संचालनात्मक तैयारियों की जानकारी ली

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की दो दिवसीय भोपाल यात्रा शुक्रवार को संपन्न हुई, जहां उन्हें कमांडरों द्वारा संचालन संबंधी तैयारियों और किए जा रहे सुधारों के बारे में जानकारी दी गई। एक आधिकारिक बयान में यह बताया गया।

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया कि दक्षिणी सैन्य कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन भी जनरल नरवणे के इस दौरे के दौरान उपस्थित थे।

इसके मुताबिक, “सीओएएस (सेना प्रमुख) को सुदर्शन चक्र कोर कमांडर और अन्य कमांडरों द्वारा परिचालन तैयारियों और गठन को आधुनिक, संयोजक, सटीक और चुस्त युद्ध बल में बदलने की दिशा में किए जा रहे सुधारों के बारे में जानकारी दी गई।”

सेना प्रमुख ने कोविड-19 महामारी की वजह से लागू प्रतिबंधों के बावजूद उच्च स्तर की परिचालन तैयारियों की सराहना की।

इसमें कहा गया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, अशोकनगर और जालोन में बाढ़ राहत अभियान चलाने में सेना के सक्रिय रुख की सराहना की।

बयान के मुताबिक, सेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ भी बातचीत की और उन्हें उत्साह के साथ काम करना जारी रखने और भविष्य की किन्हीं भी परिचालन चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments