नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार उत्तर प्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे, जहां उनका दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। पवार के अलावा प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे और फौजिया खान चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे।
राकांपा ने पार्टी महासचिव के के शर्मा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अनूपशहर से उम्मीदवार बनाया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक, राज्यसभा के पूर्व सदस्य अब्दुल मजीद मेमन, दिल्ली राकांपा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान का हिस्सा होंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए चुनाव, सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च के बीच होगा और नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.