scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:

दि33 मोदी लीड सोमनाथ

आजादी के बाद कुछ गिने-चुने परिवारों के लिए नवनिर्माण किया गया: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि एक समय था जब देश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान पर बात करने में संकोच किया जाता था और आजादी के बाद कुछ गिने-चुने परिवारों के लिए नवनिर्माण किया गया जबकि उनकी सरकार उस ‘‘संकीर्ण सोच’’ को पीछे छोड़कर नए गौरव स्थलों का निर्माण कर रही है और उन्हें भव्यता दे रही है।

दि57 गृह मंत्रालय शाह

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हिंसा करने का इतिहास रहा है कम्युनिस्टों का: शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाम दलों पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हिंसा फैलाना कम्युनिस्टों का इतिहास रहा है।

दि56 कांग्रेस हरक

हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हुए

नयी दिल्ली, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे कुछ दिन पूर्व उन्हें भाजपा से निष्कासित किया गया था।

दि54 रक्षा ज्योति विलय

अमर जवान ज्योति का राष्ट्रीय समर स्मारक में जल रही लौ के साथ विलय किया गया

नयी दिल्ली, इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय समर स्मारक (एनडब्ल्यूएम) के साथ विलय कर दिया गया।

अर्थ33 रिपोर्ट स्टार्टअप

देश में 2021 में शुरू हुए 2,250 से अधिक स्टार्टअप, जुटाए 24.1 अरब डॉलर: नैसकॉम-जिनोव रिपोर्ट

नयी दिल्ली, देश में वर्ष 2021 में 2,250 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए जो इससे एक वर्ष पहले के मुकाबले 600 अधिक है। नैसकॉम और जिनोव की रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

प्रादे68 बिहार नकली शराब मौत

बिहार में नकली शराब के संदिग्ध मामले में पांच की जान गयी

पटना, बिहार के सारण जिले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है जो इस मद्यनिषेध वाले राज्य में संदिग्ध रूप से नकली शराब का एक और मामला जान पड़ता है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दि49 कांग्रेस दूसरीलीड युवा घोषणापत्र

कांग्रेस ने कहा: ‘नया उत्तर प्रदेश’ बनाएंगे, 20 लाख रोजगार देंगे

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को युवाओं के लिए घोषणापत्र जारी किया और कहा कि वह युवाओं की शक्ति के आधार पर ‘नया उत्तर प्रदेश’ बनाएगी।

वि23 संरा गुतारेस

कोविड, जलवायु संकट, भू-राजनीतिक तनाव के कारण दुनिया सबसे बुरे दौर में : संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए एंतोनियो गुतारेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया कई मायनों में पांच साल पहले की तुलना में बदतर है क्योंकि कोविड-19 महामारी, जलवायु संकट और भू-राजनीतिक तनाव ने हर जगह संघर्ष को जन्म दिया है।

वि21 अमेरिका लीड यूक्रेन

यूक्रेन की सीमा पार करने पर रूस को ‘‘भारी कीमत चुकानी होगी’’: बाइडन

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर रूस को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर रूस की सेना यूक्रेन की सीमा पार करती है तो उसे इसकी ‘‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’’।

खेल23 खेल भारत पारी

भारत ने छह विकेट पर 287 रन बनाये

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका), भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 287 रन बनाये।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:-

वि27 स्वास्थ्य-दादा-दादी-बच्चे

जिनके दादा दादी मोटे होते हैं, उन बच्चों में मोटापे का शिकार होने की आशंका दोगुनी ज्यादा होती है

क्वींसलैंड, स्कूल की छुट्टियां विस्तारित परिवारों के इकट्ठा होने का एक विशेष समय होता है। कामकाजी माता-पिता के बच्चे अमूमन बाल देखभाल केन्द्रों में रहते हैं इसलिए वह त्यौहारों या छुट्टियों में ही अपने दादा दादी से मिल सकते हैं। नए शोध से पता चला है कि जीव विज्ञान, पर्यावरण और उनके द्वारा साझा किया जाने वाला भोजन बच्चों के भविष्य के स्वास्थ्य में योगदान देता है।

वि22 दोस्त

वयस्क होने पर दोस्त बनाना मुश्किल क्यों होता है?

सिडनी, यदि आपने कभी एक वयस्क के रूप में नए दोस्त बनाने की कोशिश की है, तो आपको पता चलेगा कि नए दोस्त बनाना बहुत कठिन होता है और शायद यही वजह है कि अकेलापन इस कदर बढ़ गया है।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments