scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच का स्कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच का स्कोर

Text Size:

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका), 21 जनवरी (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

भारत पारी:

लोकेश राहुल का वान डेर डुसेन बो मगाला 55

शिखर धवन का मगाला बो मार्कराम 29

विराट कोहली का बावुमा बो महाराज 00

ऋषभ पंत का मार्कराम बो शम्सी 85

श्रेयस अय्यर पगबाधा शम्सी 11

वेंकटेश अय्यर स्टं. डिकॉक बो फेहलुकवायो 22

शारदुल ठाकुर नाबाद 40

रविचंद्रन अश्विन नाबाद 25

अतिरिक्त: 20

कुल: 50 ओवर में छह विकेट पर: 287 रन

विकेट पतन: 1-63, 2-64, 3-179 , 4-183, 5-207 , 6-239

गेंदबाजी:

एनगिडी 8-0-35-0

मगाला 8-0-64-1

मार्कराम 8-0-34-1

महाराज 9-0-52-1

फेहलुकवायो 8-0-44-1

शम्सी 9-0-57-2

जारी भाषा

आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments