scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशईडी छापे : पंजाब में कांग्रेस ने ‘‘ पंजाब चन्नी दे नाल है’’ नाम से प्रचार अभियान शुरू किया

ईडी छापे : पंजाब में कांग्रेस ने ‘‘ पंजाब चन्नी दे नाल है’’ नाम से प्रचार अभियान शुरू किया

Text Size:

चंडीगढ़, 21 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के मुद्दे पर राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर आई पंजाब की कांग्रेस इकाई ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है जिसमें दावा किया गया है कि पूरा राज्य मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के साथ है। यहां सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार अनुसूचित जाति से आने वाले पंजाब के पहले मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बुधवार को बताया था कि पंजाब में गैर कानूनी रेत खनन के मामले में धनशोधन की जांच के तहत की गई छापेमारी की कार्रवाई में 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है जिनमें से आठ करोड़ रुपये चन्नी के रिश्तेदार से मिले हैं।

केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि बुधवार को संपन्न छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ‘गैरकानूनी’’खनन और संपत्ति हस्तांतरण के ‘‘अपराध में संलिप्तता’ वाले दस्तावेज, मोबाइल फोन, 21 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर, 12 लाख रुपये की रोलेक्स की घड़ी भी जब्त की गई है।

कांग्रेस की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया पर ‘‘ पंजाब चन्नी दे नाल है’’ नाम से अभियान शुरू किया है और अपने फेसबुक अकाउंट पर कई लोगों के वीडियो क्लिप साझा किए हैं जिनमें वे मुख्यमंत्री चन्नी का समर्थन करते सुनाई दे रहे हैं।

कांग्रेस द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का इस्तीफा लेने के बाद पिछले साल सितंबर में चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

पंजाब की विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस से मांग की थी कि वह चन्नी के भतीजे के परिसरों में ईडी की छापेमारी के दौरान मिली राशि पर सफाई दे जबकि राज्य की भाजपा इकाई ने सत्तारूढ़ पार्टी को ‘‘ घोटालेबाज कांग्रेस’’ और ‘‘कांग्रेस चोर’’ बता निशाना साधा था।

इसके जवाब में पंजाब में कांग्रेस की इकाई द्वारा शुरू किए गए सोशल मीडिया अभियान में पार्टी विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा का वीडियो साझा किया गया है जिसमें उनके द्वारा भाजपा पर निशाना साधते और चन्नी को ‘‘ सुनियोजित साजिश’’के तहत बदनाम करने का आरोप लगाते सुना जा सकता है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रहा है। वहीं, एक अन्य वीडियो में श्री हरगोबिंदपुर एक निवासी ईडी की छापेमारी पर केंद्र की आलोचना करते हुए दावा कर रहा है कि पूरा पंजाब चन्नी के साथ है।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के फेसबुक पेज पर कई और लोगों के वीडियो भी अपलोड किए गए हैं जिनमें चन्नी का समर्थन किया गया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments