scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलमीराबाई पेरिस खेलों में पदक जीत सकती हैं, लेकिन चुनिंदा टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा: पांडू

मीराबाई पेरिस खेलों में पदक जीत सकती हैं, लेकिन चुनिंदा टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होगा: पांडू

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भारत के नव नियुक्त भारोत्तोलन हाई परफोरमेंस निदेशक अविनाश पांडू ने शुक्रवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू 2024 पेरिस खेलों में फिर से पदक जीत सकती हैं लेकिन इस वैश्विक टूर्नामेंट की तैयारी के लिये उन्हें चुनिंदा प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेना होगा।

मौरिशस के पांडू को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिये भारोत्तोलक के लिये भारत का पहला हाई परफोरमेंस निदेशक बनाया गया है।

पांडू ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा करायी गयी वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘आगे मीराबाई को टूर्नामेंट को चुनने में बहुत चुनिंदा रहना होगा क्योंकि उसकी उम्र में तीन और वर्ष जुड़ जायेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आसान नहीं है, इंडोनेशिया के इको युली इरावान चार बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं, उन्होंने साबित किया है कि यह बहुत ही चुनिंदा तरीके से टूर्नामेंट चुनकर और समझदारी से तैयारी करके किया जा सकता है। ’’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में चानू के कोच विजय शर्मा एक योजना बनाने में में सफल होंगे।

पांडू ने कहा, ‘‘उनका बहुत अच्छा रिश्ता है, मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसा होगा। इसलिये हां, मुझे भरोसा है कि मीराबाई पेरिस ओलंपिक में भी पदक जीत पायेंगी। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments