scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी लाइफ को तीसरी तिमाही में 274 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

एचडीएफसी लाइफ को तीसरी तिमाही में 274 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) एचडीएफ़सी लाइफ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 273.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

निजी क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 264.99 करोड़ रुपये पर रहा था।

कंपनी की कुल आय हालांकि आलोच्य तिमाही में घटकर 14,222.22 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 21,126.80 करोड़ रुपये थी।

एचडीएफसी लाइफ ने कहा, ‘एक्साइड लाइफ के अधिग्रहण को लेकर एक जनवरी, 2022 को, कंपनी ने तरजीही आधार पर आपस में तय 685 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 8,70,22,222 इक्विटी शेयर जारी किए। साथ ही एक्साइड लाइफ के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के एवज में एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को शेष 725.98 करोड़ रुपये का नकद भुगतान किया, जिससे एक्साइड लाइफ का अधिग्रहण पूरा हो गया।’

इसी के साथ एक जनवरी, 2022 से एक्साइड लाइफ कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments