चंडीगढ़, 20 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनके रिश्तेदार से जुड़े परिसरों पर ईडी के छापे में भारी मात्रा में नकद की बरामदगी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।
आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी चड्ढा ने आरोप लगाया कि चन्नी के रिश्तेदार ने पिछले तीन-चार महीने में ‘करोड़ों’ रूपये एवं अन्य संपत्तियां बनायी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में अवैध बालू खनन अभियान के संदर्भ में धनशोधन जांच के सिलसिले में बुधवार को छापे के दौरान 10 करोड़ रूपये नकद जब्त किया जिनमें आठ करोड़ रूपये चन्नी के एक रिश्तेदार के थे।
ईडी ने एक बयान में कहा था कि बुधवार को तलाशी के दौरान ‘अवैध ’ खनन एवं संपत्ति के लेन-देन से जुड़े ‘अभियोजनयोग्य’ दस्तावेज , मोबाइल फोन, 21 लाख रूपये से अधिक मूल्य के सोने, 12 लाख रूपये की रोलेक्स घड़ी जब्त की गयी।
चड्ढा ने मोहाली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कहां से यह पैसा आया? यह कहा जाता है कि चन्नी के उस रिश्तेदार के पास चार महीने पहले इतने पैसे नहीं थे।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ बस 111 दिनों (चुनाव आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से पहले चन्नी के मुख्यमंत्रित्व काल में ) यदि कोई एक रिश्तेदार 10 करोड़ रूपये कमा सकता है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि बाकी रिश्तेदारों ने कितनी संपत्ति बनायी होगी। और सोचिए, चन्नी ने कितने पैसे लिये होंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ और कल्पना कीजिए कि वह यदि पांच साल मुख्यमंत्री रहते तो उन्होंने कितना कमा लिया होता। चन्नी साब ने तो बादलों एवं कैप्टन साहब को पीछे छोड़ दिया। ’’
आप नेता ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी आज बेनकाब हो गयी है। चन्नी साब कहा करते थे कि मैं आम आदमी हूं और गरीब परिवार से आता हूं। आज चन्नी साहब की गरीबी पंजाब के लोगों के सामने बेनकाब हो गयी है ।’’
चन्नी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचने का आरेाप लगाया था।
भाष राजकुमार उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.