scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतपीएफएस के तीन स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे के मामले को देख रही है उच्चस्तरीय समिति : पीटीसी इंडिया

पीएफएस के तीन स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे के मामले को देख रही है उच्चस्तरीय समिति : पीटीसी इंडिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) पीटीसी इंडिया की वरिष्ठ समिति अपनी अनुषंगी कंपनी पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) के निदेशक मंडल से तीन स्वतंत्र निदेशकों के इस्तीफे के मामले पर गौर कर रही है। पीटीसी इंडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘कुछ मुद्दों पर पीएफएस के परिचालन और बोर्ड स्तर पर मतभेद हैं।’’

गौरतलब है कि पीएफएस के निदेशक मंडल के सभी तीन स्वतंत्र निदेशकों ने कामकाज के संचालन और अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस घटना को लेकर पीटीसी इंडिया के निदेशक एवं चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव के मिश्रा ने शेयर बाजारों दी जानकारी में बताया, ‘‘इन मुद्दों को कंपनी की एक वरिष्ठ स्तरीय समिति द्वारा देखा जा रहा है। हमने कामकाज के संचालन के मुद्दों को हल करने के लिए पहल की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी परिचालन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments