मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) मुंबई के सभी स्कूलों में 24 जनवरी से पहली से 12वीं कक्षा तक ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी। नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बृहस्पतिवार को पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।
यह फैसला ऐसे समय किया गया है जब ओमीक्रोन के साथ ही कोरोना वायरस के दैनिक नए मामलों में कमी शुरू हो गई है।
चहल ने कहा कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में भी ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। उन्होंने कहा, ‘मुंबई के सभी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे।’
इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने 24 जनवरी से ऑफलाइन पढ़ाई के लिए पहली से नौंवी कक्षा तक के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ओमीक्रोन और कुल मामलों के बढ़ने पर बृहन्मुंबई नगर निगम ने तीन जनवरी से स्कूलों को बंद कर दिया था।
भाषा अविनाश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.