पणजी, 20 जनवरी(भाषा) गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को 34 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें से चार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पणजी से मौजूदा विधायक अतानासियो मोंसेराटे के खिलाफ 2016 में एक नाबालिग लड़की को खरीदने और उसका बलात्कार करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि यह मामला अब तक लंबित है।
सूत्रों ने बताया कि 2008 में पणजी पुलिस थाने पर हमला करने वाली भीड़ का कथित तौर पर हिस्सा रहने को लेकर मोंसेराटे की पत्नी जेनिफर के खिलाफ भी एक मामला लंबित है। मौजूदा राजस्व मंत्री जेनिफर को भी भाजपा ने 14 फरवरी के चुनाव के लिए टिकट दिया है।
भाजपा के दो अन्य उम्मीदवार जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं, उनमें हाल में पार्टी में शामिल हुए पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे और पूर्व मंत्री रमेश तावडकर शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बृहस्पतिवार को गोवा में 40 सीटों के लिए 34 उम्मीदवारों की घोषणा की।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.