scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 300 रु तय की

दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों, प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 300 रु तय की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में कोविड का पता लगाने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 300 रुपये तय की। इसे पहले की तुलना में 40 फीसदी सस्ता किया गया है। एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

अब तक निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होता था। इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा जिसके लिए अब तक 300 रुपये तक लिए जाते थे।

आदेश के मुताबिक, कोविड जांच और घर से नमूने एकत्र करने के लिए पूर्व के 700 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान तय किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को 24 घंटे के भीतर संशोधित कीमतों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है।

वहीं, सरकारी केंद्रों और अस्पतालों में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं। इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने पिछले साल अगस्त में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 800 रुपये से कम करके 500 रुपये तय की थी।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments