scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतनोवो नॉर्डिस्क ने मधुमेह उपचार के लिए दवा पेश की

नोवो नॉर्डिस्क ने मधुमेह उपचार के लिए दवा पेश की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने देश में मधुमेह के उपचार के लिए इंसुलिन की तरह गोली के रूप में दी जाने वाली दवा पेश की है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने दुनिया का पहला और एकमात्र मुंह के जरिये लिए जाने वाला सेमाग्लूटाइड पेश किया है। यह दवा मधुमेह प्रबंधन में बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है।

सेमाग्लूटाइड दरअसल दूसरे स्तर पर पहुंच चुके मधुमेह के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मधुमेह रोधी दवा है। यह दवा इंजेक्शन के साथ एक समाधान (तरल) के रूप में आती है।

कंपनी के अनुसार मधुमेह के इलाज के लिए दवाओं में से एक सेमाग्लूटाइड, एक जीएलपी-1 अभी तक केवल इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध थी। ऐसा पहली बार है जब इस तरह कि दवा को गोली के रूप में पेश किया गया है।

नोवो नॉर्डिस्क इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रांत श्रोत्रिया ने कहा, ‘हमारा मानना ​​है कि इस दवा में दूसरे स्तर के मधुमेह के उपचार में बदलाव लाने की क्षमता है। वर्तमान में गोली के रूप में ली जाने वाली मधुमेह रोधी दवाओं से लाखों लोग खून में शुगर के सामान्य स्तर को प्राप्त नहीं कर पाते हैं।’

उन्होंने कहा कि यह दवा कंपनी के सौ साल के इंसुलिन की खोज की तरह है, जिसने मधुमेह वाले लोगों के जीवन को बदलन में मदद की है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments