scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशसपा ने चुनाव आयोग से गोंडा के जिलाधिकारी को हटाने की मांग की

सपा ने चुनाव आयोग से गोंडा के जिलाधिकारी को हटाने की मांग की

Text Size:

लखनऊ, 20 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से गोण्डा के जिलाधिकारी पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बृहस्पतिवार को आयोग से की गयी शिकायत में आरोप लगाया है कि गोण्डा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही वर्तमान में कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और गोण्डा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के इशारे पर और उनके दबाव में काम कर रहे हैं।

पटेल ने शिकायत में कहा है कि जिलाधिकारी रिश्ते में क्षेत्रीय सांसद के समधी लगते हैं और सांसद के निजी कार्यक्रमों में शामिल होने रहे हैं। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।

उन्होंने आयोग से मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए गोण्डा के जिलाधिकारी शाही को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए और जनपद से बाहर स्थानान्तरित किया जाए।

भाषा सलीम अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments