scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशराजस्थान : पांच किलोग्राम चरस बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान : पांच किलोग्राम चरस बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर 20 जनवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस की सीआईडी अपराध शाखा के एक दल ने बृहस्पतिवार को चौमूं थाना क्षेत्र में पांच किलोग्राम चरस बरामद होने के बाद इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शुरूआती सूचना के अनुसार यह मादक पदार्थ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से लाई गई थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) के दल ने चौमूं के टाटिया वास टोल नाके के पास नाकाबंदी कर अमृतसर से जयपुर आ रही प्राइवेट बस में बैठे अजमेर निवासी मोहम्मद आरिफ अली के पास से पांच किलोग्राम चरस बरामद किया।

उन्होंने बताया कि आरिफ यह चरस अजमेर में आपूर्ति करने के लिए ले जा रहा था। आरिफ पहले भी कई बार जम्मू-कश्मीर व पंजाब से चरस लाकर आपूर्ति कर चुका है। पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वह चरस जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी बशीर से लाया है। बशीर यह चरस पाकिस्तान से मंगवाता है और फिर पूरे देश में मुस्लिम बहुलता वाले इलाकों में रहने वाले तस्करों को भेजता है।

प्रकाश ने बताया कि 3 पैकेट में रखा 5 किलोग्राम चरस बरामद होने के बाद तस्कर आरिफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments