कोयंबटूर (तमिलनाडु), 20 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एच. राजा ने तमिलनाडु में राशन कार्डधारकों के बीच वितरण के लिए पोंगल उपहारों (गिफ्ट हैम्पर्स) की खरीद में 1,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया।
राजा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार द्वारा 1,800 करोड़ रुपये की खरीद के दावे के विपरीत वितरित वस्तुओं के मानक को ध्यान में रखते हुए 1,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया।
यहां एक मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये राजा ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने विपक्ष में रहते हुए लोगों के बीच वितरण के लिए 5,000 रुपये की मांग की थी, जब पिछली अन्नाद्रमुक सरकार ने पोंगल उपहार के रूप में 2,500 रुपये दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक ने अब लोगों को केवल घटिया सामान दिया है।
उन्होंने कहा कि जनता सत्ताधारी पार्टी को आगामी नगर निकाय चुनाव में उन्हें धोखा देने के लिए करारा जवाब देगी।
गणतंत्र दिवस की झांकी पर उन्होंने कहा कि जब 2006 से केंद्र में द्रमुक-कांग्रेस सरकार सत्ता में थी, तब तमिलनाडु की झांकियों को केवल दो साल के लिए अनुमति दी गई थी और द्रमुक इस मुद्दे पर नाटक कर रही है।
उन्होंने कहा कि झांकियों के चयन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश को भी सूची में जगह नहीं मिली है।
भाषा देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.