कोझिकोड (केरल), 20 जनवरी (भाषा) केरल के कोझिकोड में थेन्हींपलम के पास, बार बार अपने रिश्तेदारों के हाथों कथित रूप से बलात्कार की शिकार बनी 18 साल की एक किशोरी घर में मृत मिली है।
पुलिस ने बताया कि किशोरी घर में फांसी पर लटकी मिली। इस घर में वह अपने परिवार के साथ करीब एक साल से किराये पर रह रही थी।
किशोरी अपने निकट रिश्तेदारों के कथित निरंतर यौन उत्पीड़न की शिकार थी और दो साल पहले पुलिस ने पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया था।
इस मामले में छह आरोपियों में से चार के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है और अदालती कार्यवाही चल रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच से पता चला है कि जब इस किशोरी की मां उसके छोटे भाई को स्कूल छोड़ने गयी थी तब उसने फांसी लगा ली।
पुलिस सूत्रों ने किशोरी की मां के हवाले से बताया कि लड़की ने अंदर से कमरा बंद कर लिया था और जब बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वह नाश्ते के लिए बाहर नहीं आयी तब संदेहवश उसकी मां ने खिड़की से झांका एवं उसने उसे फांसी से लटका पाया।
परिवार के सूत्रों के अनुसार जब से पोक्सो मामला दर्ज किया गया था तब से किशोरी मानसिक पीड़ा से गुजर रही थी। चूंकि आरोपी रिश्तेदार थे इसलिए परिवार पर मामला वापस लेने का दबाव था।
पुलिस ने कहा कि लड़की की मौत के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.