नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) चेन्नई स्थित चिकित्सा उपकरण कंपनी ‘क्रिया मेडकिल टेक्नोलॉजिज़’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी ‘क्रिविडा नोवस’ कोविड जांच किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मंजूरी मिल गई है। उसने कहा कि यह किट वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाने में भी सक्षम है।
कंपनी ने एक बयान में बताया कि इम्मुजेनिक्स बायोसाइंस के सहयोग से विकसित यह किट सार्स-कोव-2 वायरस का पता लगती है और कोरोना वायरस के डेल्टा और अन्य स्वरूपों से ओमीक्रोन का फर्क भी बतलाती है।
कंपनी के मुताबिक, यह संक्रमण का पता लगाने में 45 मिनट लेती है और यह भी पता लगा लेती है कि संक्रमण वायरस के किस स्वरूप से हुआ है।
क्रिया टेक्नोलॉजिज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संस्थापक अनु मोतुरी ने कहा कि ‘क्रिविडा नोवस’ अपनी तरह की अनूठी जांच किट है जो न सिर्फ वायरस के स्वरूपों का फर्क बतलाती है बल्कि ओमीक्रोन की उप-वंशावली का भी पता लगाती है। उन्होंने दावा किया कि किट आरटीपीसीआर जांच की मशीनों के समान है।
बयान के मुताबिक, कंपनी के पास 50 लाख किट बनाने की फिलहाल क्षमता है और एक हफ्ते के अंदर इनका निर्माण बढ़ाकर एक करोड़ किट करने की योजना है जो मांग पर निर्भर करता है।
भाषा
नोमान राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.