scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशअमेरिकी उप विदेश मंत्री ने श्रृंगला से बात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई

अमेरिकी उप विदेश मंत्री ने श्रृंगला से बात की, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई

Text Size:

वाशिंगटन, 19 जनवरी (भाषा) अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने बुधवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को फोन कर यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना की तैनाती समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता नेड प्राइस ने बातचीत का हवाला देते हुए कहा, ”उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने आज भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के साथ बात की।”

प्राइस ने कहा, ”उन्होंने यूक्रेन की सीमा पर रूस की सैन्य तैनाती और क्षेत्रीय मुद्दों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।”

प्रवक्ता ने कहा कि शरमन और श्रृंगला साझा लक्ष्यों पर करीबी सहयोग बनाए रखने के लिए सहमत हुए और साथ ही कोरोना वायरस के नए स्वरूप से निपटने के लिए अमेरिकी-भारत साझेदारी के महत्व को दोहराया।

इस बीच, नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि शरमन और श्रृंगला ने आगामी द्विपक्षीय गतिविधियों के अलावा टीकों की आपूर्ति समेत कोविड महामारी के हालात की समीक्षा की।

बागची ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments